मंदिर के बाहर से जूते चप्पल हो जाएं चोरी तो ये हैं संकेत | Footwear stolen from the temple | Boldsky

2019-09-05 75

We never want to have any of our things stolen or lost. Any kind of theft is considered inauspicious but according to astrology, stealing shoes and sandals is considered auspicious. And if it happens on Saturdays, then it provides relief in Shani's flaws.

यदि हम कहें कि यह घटना अपने जीवनकाल में हर किसी के साथ कम से कम एक बार तो घटी होगी, तो हम गलत नहीं होंगे। क्योंकि मंदिर में जूते-चप्पल चोरी हो जाना कोई नई बात नहीं है। यह काफी कॉमन पाया गया है। ना केवल मंदिर, बल्कि कई धार्मिक स्थलों पर आए हुए भक्तों के साथ ऐसा हो जाता है। वैसे तो इसको लोग एक नुकसान की तरह देखते हैं. लोग इसे संयोग मानते हैं या फिर मंदिर प्रशासन की लापरवाही कहते हैं, लेकिन प्राचीन मान्यताओं की बात करें तो इसके पीछे का कारण कुछ और ही है।

#Footwearstolen #Footwearstolentemple #Astrology

Videos similaires